History932.blogspot.com

All in one Research Centre

भारत में भुखमरी से होने वाली मौत । 2021 में वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान ।


2021 में वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान ।


2021 में निकाली गई वैश्विक भूखमरी सूचकांक के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 116 देशों में 101 वा स्थान प्राप्त किया है जो कि भारत के लिए एक गंभीर समस्या है वहीं जहां पर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों इस पायदान में भारत पीछे है ।

वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट मे भारत का स्थान 2009 से 2021 तक 





वैश्विक भुखमरी सूचकांक कौन जारी करता है ।


वैश्विक भूख सूचकांक या ग्लोबल हंगर इंडेक्स ( Global Hunger Index, GHI) एक ऐसा संस्था है जो विश्व स्तर पर और देश के आधार पर भूख को मापता और ट्रैक करता है। GHI की वार्षिक गणना की जाती है, और इसकी रिपोर्ट हर वर्ष अक्टूबर में जारी किए जाते हैं ।

इसे 2006 में अमेरिका मे स्थित अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI- International Food Policy Research Institute) और जर्मनी मे स्थित    (वेल्टहुंगरहिल्फ़ा  ,Welthungerhilfe ) के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी । और 2007 में आयरिश एनजीओ कंसर्न वर्ल्डवाइड (Concern Worldwide) जो कि आयरलैंड की संस्था है ये भी इनके साथ जुड़ गया  परंतु  2018 मे ( IFPRI :-nternational Food Policy Research Institute ) इस संस्था में अपनी भागीदारी त्याग दी और इसमें 
केवलWelthungerhilfe और Concern Worldwid ) संस्था बच गई और अब यह रिपोर्ट ये दोनों जारी करते हैं । 



यह संस्था इस स्ट्रक्चर के अनुसार कार्य करती है


1) ( Underhourishmentआधे पेट खाना ) :- यह संस्था यह चेक करती है कि जो भोजन मिला उसमें कैरोली कितनी प्राप्त हुई ।

2) ( child wasting ) :- 5 वर्ष के बच्चे का वजन उसके हाइट के अनुसार काम है तो उस बच्चे के अंदर कुपोषण होने को दर्शाता है ।

3) ( child stunting ) :- तीसरा चरण मे 5 वर्ष के बच्चे की हाइट जितनी होनी चाहिए उससे कम है।

4) (child mortality ,बाल मृत्यु दर)  :- चौथा चरण में यह देखते हैं कि जो 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं उनमें से कितने बच्चे मर जाते हैं ।


(Welthungerhilfe और Concern Worldwid ) ये दोनों संस्था यह आकड़ा कहां से प्राप्त करती है ।

( Calorie , कैरोली ) :- कैरोली की जानकारी इन्हें ( FAO :- food and Agriculture organisation ,संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ) इस संस्था से प्राप्त होती है ।

child wasting ,child stunting ) :-इनकी जानकारी (UNICEF :- United Nations Children's Fund , संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ) , ( WHO :-World Health Organisation , विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ,  ( WB :- World Bank , विश्व बैंक ) इन संस्थाओं से प्राप्त होती है ।

( child mortality , बाल मृत्यु दर ) :- ये जानकारी(UN Inter agency ,GME Group for child mortality Estimation ) इन दोनों संस्थाओं से प्राप्त करते थे ।   


वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट पर भारत सरकार ने क्या कहा ।


भारत सरकार का कहना है कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है ।



1) भारत सरकार का कहना है की जो हमने 8,800 करोड़ रुपए करोना के समय 2 करोड़ महिलाओं के बैंक अकाउंट में 3 महीने तक ₹500 करके भेजा गया है वह कहां गए ।

2) भारत सरकार का कहना है कि हमने 10 लाख आंगनबाड़ियों को कुपोषण उपलब्ध करवाया है ।

3) 9 करोड़ प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रॉपर तरह से  हमने ट्रैक किया 

4) सभी आंगनवाड़ीयो को प्रॉपर तरह से मोबाइल से मोनेटरी की गई है ।

5) भारत सरकार का कहना है कि हमने जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत हमने लाखो टन अनाज बांटा है उसका क्या हुआ।

इसलिए भारत सरकार कह रही है कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है क्योंकि इस रिपोर्ट को पूरी तरह से मोबाइल से प्राप्त जानकारियों से बनाया गया है । 
 






Post a Comment

0 Comments

Close Menu