History932.blogspot.com

All in one Research Centre

अंतरराष्ट्रीय संगठन क्या है

संयुक्त राष्ट्र संघ क्या है 

संयुक्त राष्ट्रीय संघ कई देशों का एक संगठन है इस संगठन को 1945 में बनाया गया था वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्रीय संघ में कुल 193 सदस्य देश है इस संगठन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादों के समाधान तथा शांति व सुरक्षा स्थापित करने है ।

अंतरराष्ट्रीय संगठन क्यों बनाया गया था

प्रथम विश्व युद्ध के बाद युद्ध रोकने के लिए बनी संस्था राष्ट्रीय संघ लीग ऑफ नेशन के असफल होने के कारण एवं 1939 से 1945 तक चले द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा स्थापित करने के लिए पूर्ण एक अंतरराष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता महसूस की गई । अत: 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ में UNO की स्थापना की गई स्थापना के समय संयुक्त राष्ट्र संघ में 51 सदस्य थे भारत भी इसके स्थापना सदस्यों में शामिल था ।मई 2013 तक इसके सदस्यों की संख्या 193 हो गयी है 193 वाँ सदस्य दक्षिण सूडान है ।

अंतरराष्ट्रीय संगठनों की आवश्यकता क्यों पड़ी

1)- अंतरराष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण समाधान ।

2)- युद्धों की रोकथाम में सहायक ।

3)- विश्व के आर्थिक विकास में सहायक ।

4)- प्राकृतिक आपदा महामारी से निपटाना ।

5)- अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना ।

6)- वैश्विक तापवृद्धि से निस्तारण ।

संयुक्त राष्ट्रीय संघ के अंग

1)-सुरक्षा परिषद :सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य     होते हैं जिसमें 5 सदस्य स्थाई होते हैं। (अमेरिका ,रूस ,चीन ,फ्रांस ,ब्रिटेन ) ।और 10 सदस्य अस्थाई होते हैं ।जिन्हें 2 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है ।इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है ।

उद्देश्य :सुरक्षा परिषद का कार्य शांति एवं सुरक्षा कायम रखना और सैनिक कार्रवाई करना ।

2)- महासभा :वर्तमान समय में महासभा में कुल 193 सदस्य हैं ।और इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है ।

उद्देश्य :महासभा का कार्य सदस्य प्रवेश एवं निलंम्बन एवं बजट पारित करना ।

3)- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय :अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुल 15 न्यायाधीश होते हैं ।और इसका मुख्यालय हेग में है ।

उद्देश्य :अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का कार्य देशों के पारस्परिक विवादों और आपसी झगड़े क्षेत्रीय व सीमा विवाद को सुलझाना ।

4)- आर्थिक एवं सामाजिक परिषद : वर्तमान समय में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद मैं कुल 57 सदस्य है ।और इसका मुख्यालय न्ययार्क मैं है ।

उद्देश्य :आर्थिक एवं सामाजिक परिषद का कार्य आर्थिक ,सामाजिक, स्वास्थ्य पर विचार करना और  महासभा को रिपोर्ट भेजना ।

5)-सचिवालय :सचिवालय  में महासचिव और अन्य कर्मचारी होते हैं ।और इसका मुख्यालय न्ययार्क में है।

उद्देश्य :सचिवालय का कार्य संयुक्त राष्ट्रीय के नित्य कार्य का संचालन करना ।

5)- टस्टीशिप काउंसिल : टस्टीशिप काउंसिल मे कुल 14 सदस्य संख्या है ।इसका मुख्यालय न्ययार्क मैं है

उद्देश्य :टस्टीशिप काउंसिल का कार्य विशेष क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक उन्नति 1994 में पलाऊ के स्वतंत्र होने पर स्वगित ।

संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख एजेंन्सियाँ

1)- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO:World Health organiser )- वर्तमान समय में इस संगठन में कुल 194 सदस्य है ।इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 में हुई थी ।इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विजरलैंड )मैं है ।

उद्देश्य :1)-यह  संगठन पूरे विश्व में स्वास्थ्य के स्तर पर कार्य करता है ।
2)-इस संगठन का कार्य विश्व में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है ।
3)-भारत इस संगठन का सदस्य शुरुआत से ही है ।
4)-इसके 6 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।इसका एक क्षेत्रीय कार्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है।

2)-संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
(UNICEF:Unitednational child fund) इस संगठन में कुल 193 सदस्य हैं ।इसकी स्थापना 1946 में हुई थी।इसका मुख्यालय न्ययार्क USA है।

उद्देश्य :1)-यह संगठन विश्व भर में बच्चों के कल्याण कार्य में लगा रहता है ।
2)-बच्चों के स्वास्थ्य तथा उन्नत जीवन को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करता है ।

3)-संयुक्त राष्ट्र, शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन( UNESCO:United national educational scientific and cultural organisation )इस संगठन में कुल 193 सदस्य है ।इसकी स्थापना 4 नवंबर 1946 में हुई थी ।इसका मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है ।

अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ व गैर सरकारी संगठन :

1)-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IME):ये संगठन वैश्विक स्तर पर वित्त व्यवस्था की देख रेख एवं वित्तीय तथा तकनीकी सहायता मुहैया करवाता है ।

2)-विश्व बैंक (WB):ये संगठन मानवीय विकास कृषि और ग्रामीण विकास, प्रणाली सुरक्षा, आधारभूत ढांचा तथा सुवासन के लिए काम करता है ।

3)-विश्व व्यापार संगठन( WTO):ये संगठन अंतरराष्ट्रीय संगठन वैश्विक व्यापार के नियमों को तय करता है ।

4)-अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास सोसाइटी :ये संगठन सोसायटी युद्ध और आंतरिक हिंसा के सभी पीड़ितों की सहायता तथा सशस्त्र हिंसा पर रोक लगाने वाले नियमों को लागू करने का प्रयास करता है ।

5)-एमनेस्टी इंटरनेशनल :यह एक स्वयंसेवी संगठन है। यह पूरे विश्व में मानवअधिकारों की रक्षा के लिए अभियान चलाता है ।

6)-अंतर्राष्ट्रीय अणिवक उर्जा एजेंसी (IAEA):यह संगठन परमाणि वक ऊर्जा के शक्तिपूण उपयोग को बढ़ावा देने और सैन्य उद्देश्यों में इसके इस्तेमाल को रोकने की कोशिश करता है ।

संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य एवं सिद्धांत

1)-अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को बनाए रखना
2)-राष्ट्रीय के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का बढ़ाना 
3)आपसी सहयोग द्वारा आर्थिक सामाजिक संस्कृत तथा मानवीय ढंग की अंतरराष्ट्रीय समस्याओं को हल करना ।
4)अंतर्राष्ट्रीय संधियों एवं अंतरराष्ट्रीय कानून को सम्मानपूर्वक लागू करवाना । 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu