History932.blogspot.com

All in one Research Centre

विश्व के शक्तिशाली संगठन


यूरोपीय संघ क्या है

यूरोपीय संघ यूरोप के देशों का एक संगठन है इसकी स्थापना 1992 में हुई थी ।यूरोपीय संघ पहले आर्थिक संगठन के रूप में कार्य करता था लेकिन बाद में यह राजनीतिक संगठन की तरह कार्य करने लगा ।

यूरोपीय संघ की विशेषताएं

यूरोपीय संघ एक विशाल राष्ट्र की तरह कार्य करता है  । इसके पास अपना झंडा, गान , स्थापना दिवस और अपनी एक मुद्रा भी है ।यूरोपीय संघ व्यापार में अमेरिका से तीन गुनी ज्यादा हिस्सेदारी करता है ।इनके 1 सदस्य  पर वीटो पावर है फ्रांस।यूरोपीय संघ का झंडा 12 सोने के सितारों के घेरे के रूप में वहां के लोगों की पूर्णता, संमग्रता,  एकता और मेलमिलाप का प्रतीक है ।

यूरोपीय संघ की कमियां

1)-इसके सदस्य देशों की अपनी विदेश और रक्षा नीति है जो कई बार एक दूसरे के खिलाफ भी हो जाती है।

2)-यूरोप के कुछ हिस्सों में युरो मुद्रा को लागू करने को लेकर नाराजगी है ।

3)-डेनमार्क और स्वीडन ने मास्ट्रिस्स संधि और साझी यूरोपीय मुद्रा यरो को मारने का विरोध किया।

4ट यूरोपीय संघ से जून 2016 में एक जनमत संग्रह के द्वारा अलग हो गए हैं ।

आसियान क्या है

ये दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन है ।अगस्त 1967 में इस क्षेत्र के 5 देश इंडोनेशिया ,मलेशिया, फिलीपींस ,सिंगापुर और थाईलैंड ने बैंकॉक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करके आसियान की स्थापना की ।

बाद में बुनई ,दारुस्लाम ,वियतनाम ,लाओस ,म्यामार और कंबोडिया भी इस संगठन में मिल गए थे और इसकी सदस्य संख्या 10 हो गई थी ।

आसियान के उद्देश्य

1)-सदस्य देशों के आर्थिक विकास को तेज करना ।

2)-सदस्य देशों का सामाजिक और सांस्कृतिक विकास करना ।

3)-कानून के शासन और संयुक्त राष्ट्र संघ के नियमों का पालन करके क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व को बढ़ावा देना।

आसियान शैली क्या है

1)-अनौपचारिक, टकराव रहित, सहयोगात्मक मेल मिलाप का नया उदाहरण पेश करके आसियान ने  काफी यश कमाए इसे आसान शैली कहा जाता है ।

आसियान के प्रमुख स्तंभ

1)-आसियान सुरक्षा समुदाय : आसियान सुरक्षा समुदाय क्षेत्रीय विवादों को सुलझा और शांति को बढ़ावा देता है ।

2)-आसियान आर्थिक समुदाय :साझा बाजार तथा मुक्त व्यापार बढ़ाना और आर्थिक विवादों को सुलझाना ।

3)-सामाजिक सांस्कृतिक समुदाय :आसियान देशों के बीच टकराव की जगह बातचीत और सहयोग को बढ़ावा दिया जाए ।

आसियान क्षेत्रीय मंच की स्थापना तथा उद्देश्य

आसियान क्षेत्रीय मंच की स्थापना 1994 में हुई थी जिसका उद्देश्य देशों की सुरक्षा और विदेश नीतियों में तालमेल बनाए बनाना है ।

ब्रिक्स(BRICS ) क्या है

ब्रिक्स 5 देशों का एक संगठन है।(ब्रिटेन ,रसिया ,इंडिया ,चाइना ,दक्षिण अफ्रीका )।पहले इसकी सदस्य संख्या 4 थी। लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका इसमें 2010 में जुड़ा था।इस संगठन की स्थापना 2006 में हुई थी।

ब्रिक्स(BRICS )की विशेषता

ब्रिक्स दुनिया का उभरता हुआ एक संगठन है ।दुनिया का एक चौथाई भाग इन देशों का है ।दुनिया के 2 सबसे अधिक आबादी वाले देश इस संगठन में है ।(भारत और चीन )दुनिया के कुल जीडीपी का लगभग 30% हिस्सा इन देशों का है ।

ब्रिक्सी(BRICS) के उद्देश्य

इस संगठन का उद्देश्य अपनी अर्थव्यवस्था को उभारना है ।इस संगठन का एक बैंक भी है NDB- New Development Bank.इस बैंक को 2014 में बनाया गया था ।यह बैंक किसी भी कार्य के लिए लोन देता है।इसका मुख्यालय संघाई (चीन )में है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu