History932.blogspot.com

All in one Research Centre

आतंकवादियों के कारण कश्मीर में खौफ का माहौल :-



कश्मीरी अल्पसंख्यकों के मौत से बढ़ रहा है खौफ ।

श्रीनगर में आतंकियों ने अल्पसंख्यकों को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर रहे हैं ।  एक हफ्ते के अंदर कश्मीर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है  जिसमें (तीन मुसलमान ,सिंख और कश्मीरी पंडित ) शामिल है ।


मंगलवार को मशहूर मक्खन लाल बिंदु जो कि एक डॉक्टर थे उनकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी ।


और बिहार के एक रेहड़ी वाले को दिन दहाड़े गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी 
बुधवार कि सुबह एक स्कूल में 44 वर्ष की प्रिंसिपल सविंदर कौर जो कि एक सिख परिवार से थी ।

 

और एक अध्यापक दीपक चंद जो कि एक कश्मीरी पंडित थे इन दोनों को शहर के ईदगाह इलाके के  स्कूल में घुसकर इनकी हत्या कर दी गई । अब आतंकवादी लोगों के आधार कार्ड और पहचान पत्र  देखकर लोगों की हत्या कर रहे हैं । इससे यह लगता है कि कश्मीर में 1990 का दशक वापस आ चुका है जिसमें कश्मीरी पंडितों को कश्मीर को छोड़कर देश के अन्य भागों में जाना पड़ा था ।

 
सूत्रों के अनुसार ऐसा पता चला है कि कश्मीर में इस वर्ष में 28 लोगों की मौत हो चुकी है । कई लोग खौफ के कारण कश्मीर को छोड़कर जा रहे हैं परंतु सरकार ने घाटी में कई लोगों को नौकरी दी है जिस कारण से लोग वापस घर आ रहे हैं इन हालातों से ऐसा लगता है कि इन लोगों की भी जान खतरे में है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu