History932.blogspot.com

All in one Research Centre

यमन क्या है । यमन में झगड़ा क्यों हो रहा है



यमन देश कहां है  

यमन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है यमन सऊदी अरब  , लाल सागर और अरब सागर तथा ओमान की खाड़ी से जुड़ा एक देश है 






यमन पर संकट 

यमन एक ऐसा देश है जिसमें हमेशा संकट के बादल छाए रहते हैं इस देश में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं ।  इस देश में दो पार्टी है जो कि हमेशा एक दूसरे के साथ लड़ते झगड़ते रहते हैं । इनमें से एक पार्टी का नाम हूती है और दूसरी पार्टी का नाम हदी है वर्तमान समय में हदी की सरकार है और विपक्ष में हूती है इन दोनों की लड़ाई का झगड़ा यह है कि जो हदी है वे सुन्नी मुसलमानों का संगठन है और जो हूती है वे शिया मुसलमानो का संगठन है । इन दोनों के बीच धार्मिक लड़ाई कई लंबे समय से चलती आ रही है । इन दोनों को समर्थन देने वाले सऊदी अरब और ईरान है क्योंकि सऊदी अरब सुन्नी मुसलमान है और ईरान शिया मुसलमान है इसलिए ये दोनों हदी और हूती का समर्थन करते रहते हैं । 



वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्रीय संघ ने यमन पर क्या कहा ।

संयुक्त राष्ट्रीय संघ ने यमन पर यह कहा कि यमन में सब कुछ शांत हो गया है इसलिए संयुक्त राष्ट्रीय संघ ने यमन पर चर्चा करना बंद कर दिया है परंतु यमन मे कुछ भी शांत नहीं हुआ है संयुक्त राष्ट्र संघ को ऐसा इसलिए लगा कि क्योंकि सऊदी अरब ने यमन में शिया मुसलमान से विवाद और   लड़ाई झगड़े को खत्म करने के लिए बातचीत की है । परंतु सऊदी अरब शिया मुसलमानों से इसलिए शांति का वार्तालाप कर रहा है क्योंकि हूती जो कि शिया मुसलमानों का संगठन है वह अब यमन में हदी संगठन पर हमला नहीं कर रहे हैं वे अब सऊदी अरब पर हमला कर रहे हैं और उनका जीना हराम कर रखा है क्योंकि सऊदी अरब हदीयो का समर्थन करता है इसलिए वे सऊदी अरब पर हमला कर रहे इसलिए सऊदी अरब उनसे शांति पर बातचीत कर रहा है ।  

 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu