शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गाजीपूर बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है ।
ये बैरिकेडिंग पुलिस वालों ने कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए लगाए थे जिनमें लोहे की कीलें भी शामिल थी ।
राहुल गांधी ने पुलिस की इस हरकत को देखकर ट्वीट किया है "अभी तो सिर्फ़ दिखावटी बैरिकेड हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे."
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली की सीमा के पास गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया और एक पुलिस अधिकारी ने बताया " सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं "
राकेश टिकैत ने बोला बैरिकेडिंग हटने के बाद फसल बेचने संसद जाएंगे ।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है, "देश का अन्नदाता पिछले 11 महीने से लगातार सडक़ों पर बैठकर अपने हक़ को मांग रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए तानाशाही कर रही है और देश के अन्नदाताओं पर जुल्म पर जुल्म कर रही है. ग़रीबों की रोटी पर भी पूंजीपतियों का कब्ज़ा हो गया है."
भारतीय किसान यूनियन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 11 महीने से इस जगह पर बैठकर धरना दे रहे हैं आप इन बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है क्योंकि 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर कहा है कि विरोध प्रदर्शनों के लिए सड़कों को को बंद करके नहीं रखा जा सकता इसलिए अब सरकार इन बैरिकेडिंग को को हटवा रही है ।शुक्रवार सुबह पुलिस अधिकारियों की देखरेख में मज़दूर एनएच 9 हाइवे पर इन कीलों को निकालते हए दिखाई दिए.
टिकरी बॉर्डर होने लगा खाली , पुलिस ने हटाए बैरिकेडिंग ।
गाजीपुर ,सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरना के कारण लोग इन रास्तों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे ।
इसलिए आप लगता है कि आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है । टिकरी बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है ।
0 Comments