1) - वैदिक समाज पितृसत्तात्मक था। ये सभ्यता पंजाब में स्थित एक कांस्य युग समाज था । यह समाज राज्यों के बजाय जनजातियों में संगठित था। और वैदिक सभ्यता पूर्व में पश्चिमी गंगा के मैदान में फैल था।
2) - उन्होंने लोहे के औजार को अपना लिए, जिससे वह फसल की कटाई के लिए उपयोग में लाते थे ।
3) - स्त्रियों को इस काल में अपने पति के साथ यज्ञ कार्य में भाग लेने का पूरा अधिकार था ।और साथ ही इस काल में बाल विवाह एवं पर्दा- प्रथा का प्रचलन नहीं था।और साथ ही विधवा अपने मृतक पति के छोटे भाई देवर से विवाह कर सकती थी ।
4) - जीवन भर अविवाहित रहने वाली महिलाओं को अमाज् कहा जाता था ।
5) - आर्यों का मुख्य पेय - पदार्थ सोमरस था। यह वनस्पति से बनाया जाता था ।
6) - आर्यो के मनोरंजन के मुख्य साधन :-
1) - संगीत 2) - रथदौड़ 3) - घुड़दौड़ 4) - घुतक्रीड़ा .
7) - वैदिक काल में कई धर्मों का उदय हुआ जैसे :- जैन ,बौद्ध ,।
8) - वैदिक सभ्यता के अवशेष भारत, पाकिस्तान ,अफगानिस्तान , बांग्लादेश और नेपाल से प्राप्त हुआ है ।
महाजनपद क्या है
1) - महाजनपद लगभग 2500 वर्ष पूर्व अधिक महत्वपूर्ण हो गए थे ।
2) - महाजनपदों की एक राजधानी होती थी इन राजधानियों को चारों तरफ से किलेबंदी की जाती थी ।
3) - अधिकांश महाजनपदों पर राजा का शासन होता था ।इनकी राजधानी के रखरखाव के लिए सेनाओं और नौकरशाही को रखा जाता था ।
4) - 16 महाजनपदों का उल्लेख बौद्ध और जैन धार्मिक ग्रंथों में मिलता है सबसे अधिक शक्तिशाली महाजनपद के नाम :-
मगध ,गांधार ,वज्जि ,कौशल ,पांचाल ,अवंता ,कुरू ।
इनके नाम कई ग्रंथों में मिलते हैं ।
700 BC- 600 BC का समय
1) - वैदिक काल के इस समय में लोहे का उपयोग बढ़ने लगा ।
2) - इस समय के दौरान कई राज्य और नगरों का उदय भी देखने को मिलता है ।
3) - इस समय में कई राजाओं ने सोने के सिक्कों का पंचलन किया ।
4) - इस काल के दौरान में बौद्धध और जैन दार्शनिक विचारधारा का विकास हुआ ।
मौर्य समाज क्या था
मौर्य साम्राज्य का कार्यकाल 321- 185 BC तक का था ।इस वंश की स्थापना चंद्रगुप्त मौर्य ने की थी ।मौर्य वंश ने मगध पर शासन किया था जो कि वर्तमान समय में बिहार है ।मौर्य वंश के शक्तिशाली शासक :-
1) - चंद्रगुप्त मौर्य 2):-अशोक जो कि चंद्रगुप्त मौर्य के पोते थे ।यह दो शासक मौर्य वंश के सबसे शक्तिशाली शासक कहलाते हैं ।
गुप्त साम्राज्य क्या था ।
मौर्य काल के बाद गुप्त काल की स्थापना हुई ।गुप्त काल की स्थापना श्री गुप्त द्वारा लगभग 275 BC में की गई थी ।इनकी राजकीय भाषा संस्कृत थी गुप्त काल मे ही सोने के सिक्के का प्रचलन सबसे अधिक हुआ ।
0 Comments