राजा महेंद्र प्रताप सिंह कौन थे
राजा महेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1886 में हुआ था तथा ये लोकप्रिय राजा और स्वतंत्रता सेनानी भी थे।और इनकी मौत 29 अप्रैल 1979 में हुई थी ।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह की विशेषताएं
राजा महेंद्र प्रताप सिंह एक जाट राजा थे ।ये भारत के अलीगढ़ के हसरत जिले के मुरसान रियासत के राजा थे।राजा महेंद्र प्रताप सिंह अपनी आरंभिक शिक्षा एसटीएल स्कूल (मिटों सर्किल) से की थी ।और इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की इन्होंने शिक्षा के लिए कई काम किए ।ये 1915 मे अफगानिस्तान गएjhh और वहां पर एक निर्वाचित सरकार बनाई । यह उस सरकार के राष्ट्रपति थे इन्होंने बिना वीजा और पासपोर्ट के कई देशों की यात्रा की और वहां पर भारत के आजादी का प्रचार किया ।1929 में इनके परिवारजनों ने शिक्षा के क्षेत्र में 3.8 एकड़ जमीन दान में दे दी ।ये 31 वर्ष और 8 महीने विदेशों में रहे ये ।और उसके बाद 1946 में ये भारत वापस लौटे थे।वापस लौटने के बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य किया।शिक्षा के लिए उन्होंने कई भूमि दान में दी ।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बनाया जाने वाला विश्वविद्यालय ।
इस विश्वविद्यालय को 92 एकड़ में बनाया जाएगा ।इस विश्वविद्यालय से कई कॉलेजों को जोड़ा जाएगा । इससे कई बच्चों को भी फायदा मिलेगा ।इस विश्वविद्यालय को बनाने में 101करोड़ों रुपए लगेंगे ।
वृंदावन में प्रेम विश्वविद्यालय का गठन किया
राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने वृंदावन में प्रेम विश्वविद्यालय का गठन किया ।यह विश्वविद्यालय यमुना के किनारे पर स्थित है ।यह विश्वविद्यालय स्वतंत्र संग्राम का साक्षी रहा है
संयुक्त राष्ट्र जैसी परिकल्पना पहले ही कर चुके थे ।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पहले विश्व युद्ध में लीग ऑफ नेशन बनने से पहले ही संसार संघ की परिकल्पना दे दी थी
0 Comments