सिंघु बॉर्डर घटना का आरोप निहंग सीखो के एक सदस्य ने अपने ऊपर लिया है ।
दिल्ली और हरियाणा की सिंघु सीमा पर पुलिस वालों को एक व्यक्ति की लटकी हुई लाश बरामद हुई है ये लाश बैरिकेडिंग पर लटकी हुई थी । और इस व्यक्ति के पैर और हाथ कटे हुए थे ।
यह लाश किसानों के प्रदर्शन स्थल सोनीपत के कुंडली से बरामद हुआ है पुलिस वालों ने इसके खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है । मारे जाने वाले व्यक्ति का नाम लखबीर सिंह बताया जा रहा है । जो कि पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले थे ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना के ऊपर क्या कहा ।
संयुक्त किसान मोर्चा इस घटना की निंदा करता है और हम यह बताना चाहते हैं कि इस घटना से संयुक्त किसान मोर्चा कोई संबंध नहीं है
निहंग सिखो के एक सदस्य सरबजीत सिंह नामक व्यक्ति ने इस घटना का आरोप अपने ऊपर लिया है । किसान आंदोलन नेताओं ने इस घटना से अपने आप को पूरी तरह से अलग कर लिया है । किसान मोर्चा का कहना है जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है उससे किसान मोर्चा का कोई नाता नहीं है ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि सिंघु बॉर्डर पर जो भी हुआ उस घटना का पूरी तरह से जांच होना चाहिए । संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलदेव सिंह ने कहा है कि इस व्यक्ति के बारे में जांच होनी चाहिए कि ये व्यक्ति यहां क्यों आया ।
शनिवार को हरियाणा पुलिस ने सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।
निहंग सिख कौन होते हैं ।
निहंग सिख पूरी तरह से नीले कपड़े पहनते हैं । और अपने साथ हथियार भी रखते हैं यह अपने सिर से भी बड़ी पगड़ी पहनते हैं ।
0 Comments