History932.blogspot.com

All in one Research Centre

इस बुजुर्ग कपल ने अपने नाम किया सबसे लंबे समय तक शादी के बंधन में बंधे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ।


शादी जो दुनिया का सबसे पवित्र बंधन माना जाता है और साथ ही दो आत्माओं का मिलन भी माना जाता है इन दो व्यक्तियों के साथ दो अलग परिवारों के रीति रिवाज और रहन-सहन का मिला होता है ।

दुनिया में एक समय था जब लोग शादी का बंधन मरते दम तक निभाया करते थे उस समय शादियां सिर्फ परिवारों की सहमति से हुआ करती थी  । जिसमें लड़का-लड़की एक-दूसरे को शादी के बाद ही देखते और जानते थे। 

लेकिन वर्तमान समय में कई शादियां लंबे समय तक टिक नहीं पाती और कई लोग इन साथियों को टाइमपास की नजर से देखते हैं ।

आज हम इसी दौर के बुजुर्ग की जोड़ी के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे लंबे समय तक शादी के बंधन में बंधे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है ।

ये बुजुर्ग कपल अमेरिका के रहने वाले हर्बर्ट फिशर और जेलमायरा फिशर है जिनका साथ मरने के बाद ही छूट पाया यह दोनों दुनिया में ऐसे कपल थे जिन्होंने एक दूसरे के साथ काफी लंबा समय बिताया। ये कपल 86 साल 290 दिन तक एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे रहे। जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसीलिए इन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।
हर्बर्ट और जेलमायरा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। इन दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, हर्बर्ट का जन्म 1905 में हुआ था और साथ ही  जेलमायरा का जन्म 1907 में हुआ था। 13 मई 1924 को इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी की। जब इनदोनों की शादी हुई तब हर्बर्ट की उम्र 18 साल और जेलमायरा की उम्र 16 साल थी।

इतनी कम उम्र में शादी करने के बाद दोनों ने अपने जीवन में कई सुख-दुःख का सामना किया । वो दुनिया में हुए द्वितीय विश्व युद्ध और ग्रेट डिप्रेशन के भी गवाह रहे। साल 2010 में अमेरिका के तात्कालिक राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें एक हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र भी भेजा था। जब उनसे इस प्रेम का राज पूछा गया तो उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर इस राज का भी खुलासा किया था।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, उन्होंने इस राज का खुलासा करते हुए बताया था कि एक-दूसरे का सम्मान, समर्थन और हमेशा एक-दूसरे को समय देना ही हमारी सफल शादी का राज है। इसके अलावा आप अपने साथी के प्रति वफादार, ईमानदार और सच्चे बने रहें और एक-दूसरे को खूब प्यार करें। यहीं लंबे समय तक शादी के बंधन में बंधे रहने का उपाय है।

हालांकि साल 2011 में हर्बर्ट और जेलमायरा का साथ छूट गया. हर्बर्ट का निधन हो गया  मगर, आज भी ये रिकॉर्ड उनके नाम कायम है।




Post a Comment

0 Comments

Close Menu